सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण। जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रक्सौल से मोतिहारी की ओर जा रही एक लग्जरी कार अचानक बर्निंग कार में तब्दील हो गई। यह घटना रामगढ़वा ओवरब्रिज के नीचे हुई, जहां चलती कार में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से पहले हल्का धुआं निकलता दिखा और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। चालक ने खतरे को भांपते हुए बिना समय गंवाए कार से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि आग इतनी तेज थी कि कार को बचाया नहीं जा सका और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। इस दौरान ओवरब्रिज के आसपास कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।