कुंदन कुमार/पटना। बिहार की नई सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उद्योग विभाग ने प्रदेश के सभी 38 जिलों में 38 औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रत्येक जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
भूमि अधिग्रहण में तेजी
उद्योग विभाग का लक्ष्य विद्युत एवं औद्योगिक जरूरतों के लिए कुल 10,000 एकड़ भूमि अधिग्रहण का है। बीते तीन महीनों में ही 1,285 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है, जो सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।
सेमीकंडक्टर फैक्ट्री और आईटी हब से बदलेगा बिहार
गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब उद्योग हब के रूप में उभर रहा है। सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, आईटी हब और नई औद्योगिक नीतियों के चलते राज्य को बड़ा आर्थिक लाभ होगा। इससे बिहार से बाहर पलायन करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रमुख शहरों में विकसित हो रहे औद्योगिक क्लस्टर
उद्योग विभाग पटना, बेगूसराय, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, गया और बिहटा में औद्योगिक क्लस्टर विकसित कर रहा है। इसके अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, रामनगर, बरियारपुर सहित कई क्षेत्रों में भी क्लस्टर निर्माण की योजना है।
बड़े विनिर्माण क्लस्टर और नए औद्योगिक पार्क
मुजफ्फरपुर के पारू में 700 एकड़ और गया में 1,700 एकड़ क्षेत्र में विनिर्माण क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। साथ ही राज्य में 32 नए औद्योगिक पार्क भी तैयार किए जा रहे हैं, जिससे बिहार का औद्योगिक नक्शा पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


