विकास कुमार/सहरसा। सहरसा जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पस्तपार और सौरबाजार थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने 12 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फूलों यादव उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी दमगढ़ी इलाके से की गई।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी फूलों यादव दमगढ़ी क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा।

भागने की कोशिश, लेकिन नाकाम

छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी पस्तपार थाना क्षेत्र के जलैया वार्ड नंबर-1 का रहने वाला है।

कई मामलों में वांछित

एसडीपीओ के अनुसार, फूलों यादव के खिलाफ पस्तपार थाना में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज है, जिसके चलते वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 12 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा सौरबाजार थाना में भी उसके खिलाफ दो अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।