बीजापुर। नैमेड़ थाना क्षेत्र के मूसालूर जंगल में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. मामला पारिवारिक तनाव और वर्षों पुराने रिश्तों की कड़वाहट से जुड़ा निकला. मृतक की पहचान बदरू उरसा के रूप में हुई, जिसकी हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर:  जो उखाड़ना है, उखाड़ लो… गाली… वर्चस्व की लड़ाई… उबड़ खाबड़… मूषक विधायक… – आशीष तिवारी

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की दूसरी पत्नी और सौतेले बेटे ने तीसरे साथी के साथ साजिश रची. घटना के दिन तीनों की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास मिली. तकनीकी साक्ष्यों ने जांच की दिशा तय की. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की. लकड़ी के डंडे से सिर और चेहरे पर वार कर हत्या की गई. हत्या के बाद शव को जंगल में छिपा दिया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया. यह मामला पारिवारिक विवाद के खतरनाक अंजाम की चेतावनी बनकर सामने आया है.

अब गांवों तक पहुंचेगी आधुनिक जांच सुविधा

सुकमा। सुकमा जिला अस्पताल में बस्तर संभाग की पहली एआई आधारित पोर्टेबल एक्स-रे मशीन शुरू की गई है. इससे सुदूर इलाकों के मरीजों को अब त्वरित और सटीक जांच मिल सकेगी. नई मशीन गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान में सहायक होगी. आधुनिक तकनीक से लैस यह सुविधा जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेगी. मशीन की मदद से नियमित जांच के साथ विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे. पहला एक्स-रे एक ग्रामीण महिला मरीज का किया गया. प्रशासन का कहना है कि इससे रेफरल की जरूरत कम होगी. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. सीएसआर सहयोग से मिली यह सुविधा लंबे समय तक उपयोगी रहेगी. डॉक्टरों को भी सटीक रिपोर्ट मिलने में आसानी होगी. जिले में आधुनिक इलाज की दिशा में यह अहम शुरुआत है. स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ बनाने का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी राजधानी से गिरफ्तार

कांकेर। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना के बाद आरोपी पहचान छिपाकर राजधानी में मजदूरी कर रहा था. पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सटीक सूचना पर कार्रवाई की. घेराबंदी कर आरोपी को राइस मिल से पकड़ा गया. मामला जनवरी 2025 का है, जब पीड़िता जगराता देखने गई थी.
आरोपी ने अकेला पाकर विश्वास में लिया. सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. धमकी देकर आरोपी फरार हो गया था. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. तकनीकी निगरानी से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. न्यायिक आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इसे गंभीर अपराध में बड़ी सफलता बताया है.

लाल नदी बनी विकास की राह में बाधा

दंतेवाड़ा। धुरली से मोलसनार मार्ग पर लाल नदी ग्रामीणों के लिए रोज़ की परेशानी बनी हुई है. पुल नहीं होने से लोगों को 10–12 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. हाट-बाजार, इलाज और स्कूल तक पहुंच मुश्किल हो जाती है. ग्रामीण वर्षों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. हर बार सर्वे होता है, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ता. पहले सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया. अब हालात सामान्य होने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हुआ. बरसात में नदी पार करना जोखिम भरा हो जाता है. कई गांवों का सीधा संपर्क टूट जाता है. पुल बनने से हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द निर्णय की मांग की है. स्थानीय विकास के लिए इसे जरूरी बताया जा रहा है. अब सबकी नजर प्रशासन की अगली पहल पर टिकी है.

7 साल का बालक बनाएगा जलक्रीड़ा इतिहास

जगदलपुर। दलपत सागर में इस बार दीपोत्सव खेल इतिहास रचने जा रहा है. महज 7 साल का थलेश कयाकिंग में राज्य रिकॉर्ड बनाने उतरेगा. कम उम्र में उसकी तकनीकी दक्षता सबको चौंका रही है. दलपत सागर प्रशिक्षण केंद्र में वह नियमित अभ्यास कर रहा है. 200 मीटर स्पर्धा में शाम को वह चुनौती पेश करेगा. नगर निगम की पहल पर भव्य नौका दौड़ आयोजित की जा रही है. सीनियर और जूनियर वर्ग की स्पर्धाएं भी होंगी जनप्रतिनिधियों ने थलेश को बस्तर की पहचान बताया है. प्रशासन इसे खेल और पर्यटन से जोड़कर देख रहा है. नन्ही प्रतिभा युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है. बस्तर अब खेल मानचित्र पर उभरता दिख रहा है.
यह आयोजन जिले को नई पहचान देगा. पूरा संभाग इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने को तैयार है.

अवैध खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई

दंतेवाड़ा। अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है. भांसी थाना क्षेत्र में तीन हाइवा वाहन पकड़े गए. बिना वैध अनुमति गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था. जांच में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. मौके पर तीनों वाहनों को जब्त किया गया. प्रकरण तैयार कर प्रशासन को भेजा गया. जांच के बाद खनिज विभाग ने भारी जुर्माना लगाया. तीनों वाहनों पर कुल 80 हजार से अधिक का दंड लगा. यह कार्रवाई 23 जनवरी को पूरी की गई. पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. अवैध खनन और परिवहन पर शून्य सहनशीलता रहेगी. इससे राजस्व नुकसान पर रोक लगेगी. कानून तोड़ने वालों के लिए यह सख्त संदेश है.

अबूझमाड़ में बंदूकें खामोश पर धर्मांतरण पर टकराव

नारायणपुर। अबूझमाड़ के इकनार गांव में आस्था को लेकर तनाव गहराता जा रहा है. मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. दो समुदाय आमने-सामने आ गए. मारपीट में कई ग्रामीण घायल हुए. गांव के कुछ परिवारों को बाहर कर दिया गया.

धर्मांतरण को लेकर वर्षों से असंतोष बना हुआ था. अंतिम संस्कार जैसे मुद्दों पर विवाद बढ़ता गया पुलिस-प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. घायल व्यक्ति का इलाज जारी है. दूसरी ओर आरोपों को सिरे से नकारा गया है. मतांतरित परिवार ने आस्था को निजी निर्णय बताया. नक्सल दौर की पुरानी रंजिशें भी अब सामने आ रही हैं. शांति बहाली प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.