Bilaspur News Update : बिलासपुर. एयरलाइन्स कंपनी अलायंस एयर को सरकार ने वाराणसी और पटना के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन कंपनी के पास उड़ान की कमी है. ऐसे में इन दोनों जगहों के लिए उड़ान शुरू नहीं किया जा सकता है. यह बात आंदोलन के मच पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहीं. सदस्यों ने बताया कि दोनों जगहों पर अलाइंस एयर का बेस स्टेशन नहीं है, हालांकि दिल्ली और हैदराबाद की नई उड़ान शुरू हो सकती है.हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा नई उड़ानों की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि पटना और वाराणसी के लिए बिलासपुर से उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव मिल चुका है लेकिन बेस स्टेशन नहीं होने के कारण इस दिशा में काम नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि कोई भी एयरलाइन कंपनी एक उड़ान के लिए बेस स्टेशन तैयार नहीं करती है, जहां बेस स्टेशन है वहां एक से अधिक उड़ानें शुरू की जा सकती है, इससे कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल पाता है. अलायंस एयर के अधिकारी हैदराबाद व दिल्ली के लिए फ्लाइट चलाने के लिए सहमत है लेकिन इसके लिए एमओयू में संशोधन की आवश्यकता है.



इस दौरान अनिल गुलहरे, शिरीष कश्यप, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, ऋषि राज गौतम, साबर अली, संतोष पीपलवा, मोहन जायसवाल, संदीप बाजपेई, आशुतोष शर्मा, शिवा मुदलियार, राम बघेल, मजहर खान, फिरोज खान, राकेश केसरी मोहसिन अली, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल रहे.

बेटे- दमाद ने की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार

बिलासपुर. मोपका के अरपा विहार में घटित एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही बेटे और दामाद ने की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

घटना 11 दिसंबर 2025 की रात 11.30 से सुबह 8.30 बजे के बीच की है. 12 दिसंबर को मृतक की पत्नी छैली बाई साहू ने सूचना दी कि, उसका पति शंभु राम साहू घर के भीतर बेड पर मरा पड़ा है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं.

सूचना पर सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्या पाया गया. इसके बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान मृतक का बेटा 21 वर्षीय जय किशन साहू एवं दामाद 25 वर्षीय किसन साहू से पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि, शंभु शराब पीने के बाद परिवार के लोगों से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उन्होंने रस्सी से उसका गला दबा दिया.

गाड़ी खरीदी बिक्री के नाम पर युवक से ठगी

बिलासपुर. पुरानी गाड़ी खरीदी बिक्री के नाम पर एक युवक से 4.50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. कोतवाली पुलिस के अनुसार, गोंड़पारा सुभाष नगर निवासी सुशील कुमार पाठक व्यापार विहार में पुरानी गाड़ी खरीदी की दुकान चलाते हैं. दिल्ली बादरपुर मोहन बाबा काम्प्लेक्स निवासी प्रदीप ओझा ने उनके मोबाइल में दो गाड़ी बेचने के लिए फोटो डाला. उनके बीच दोनों गाड़ियों की 6 लाख 20 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. उन्होंने प्रदीप ओझा के बैंक एकाउंट में 4.50 लाख रुपए एडवांस ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद प्रदीप ओझा कई तरह के बहाने बाजी कर गाड़ी नहीं भेजी और पैसा वापस नहीं किया. पुलिस ने सुशील पाठक की रिपोर्ट पर प्रदीप ओझा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिगा है.