बीजापुर। नगर के वार्ड-12 के नया बस स्टैंड के पीछे का अवैध अतिक्रमण का मामला शांत नहीं हुआ कि अब नगर वार्ड -7 शांतिनगर में मामला गरमाया गया है. मामले में ठेकेदार नगर निगम से शोकॉज नोटिस मिलने के बाद भी अवैध कब्जा को हटाने के बजाए काम जारी रखे हुए हैं. अब लोगों की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर है.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर:  जो उखाड़ना है, उखाड़ लो… गाली… वर्चस्व की लड़ाई… उबड़ खाबड़… मूषक विधायक… – आशीष तिवारी

दरअसल, वार्ड-7 शांतिनगर के डंप यार्ड के पास ठेकेदार द्वारा लाखों रुपयों की लागत से बाउंड्रीवाल तैयार किया जा रहा है, बाउंड्रीवॉल निर्माण का पार्षद व वार्डवासियों ने स्वागत किया. लेकिन हंगामा तब हुआ, जब बॉउंड्रीवाल निर्माण के नाम से वार्डवासियों की आँखों में धूल झोंक कर ठेकेदार ने अंदर अपने लेबर, मिस्त्री रहने के लिए एक शीटनुमा आशियाना ही तैयार कर लिया.

वार्डवासी व पार्षद मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाने को कहा तो ठेकेदार बहस करने लगा. इसके बाद पार्षद ने अवैध निर्माण की शिकायत नगर पालिका में की. सीएमओ ने तत्काल मामले में ठेकेदार को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया. लेकिन ठेकेदार नोटिस को नजरअंदाज करते हुए अपना निर्माण कार्य जारी रखे हुए है.

एक तरफ प्रशासन ने नगर के नया बस स्टैंड के पीछे 100 से अधिक मकानों पर अवैध कहकर बुलडोजर कार्रवाई कर दी, जिस पर सियासत तेज है. वहीं दूसरी तरफ गुंटुर ठेकेदार द्वारा प्रशासन की नोटिस की अवहेलना करते हुए दिनदहाड़े कब्जा कर अपने लिए आशियाना बना रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि इस पर प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करेगा या इसे किसी का संरक्षण मिलेगा?