कुंदन कुमार/पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण सुना गया। इस बार कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें केवल प्रदेश कार्यालय के कर्मचारी शामिल हुए। चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों से लेकर विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।

पहली बार दिखी अलग तस्वीर

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिला जब ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पार्टी के किसी बड़े नेता, प्रदेश पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि की मौजूदगी नहीं रही। आमतौर पर इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी रहती है, लेकिन इस बार पूरा आयोजन कर्मचारियों के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री द्वारा समाज, संस्कृति, देशहित और नागरिक कर्तव्यों पर रखे गए विचारों को कर्मचारियों ने ध्यानपूर्वक सुना। कई कर्मचारियों ने इसे प्रेरणादायक अनुभव बताया।

संगठनात्मक संदेश का संकेत

जानकारों के अनुसार, यह आयोजन संगठन में कार्यरत हर वर्ग की भागीदारी और सम्मान को दर्शाता है। इससे यह संदेश भी जाता है कि पार्टी केवल नेतृत्व तक सीमित नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी महत्व देती है।