आगरा. नोएडा में आगरा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. नोएडा के सेक्टर 1 में स्थित गायत्री डेवलपवेल की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई है. ये कार्रवाई रेरा (भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण) के निर्देश पर हुई है. जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं. वहीं बिल्डर हरिओम दीक्षित से जुड़े प्रोजेक्ट भी सील किए गए हैं. गायत्री ओरा, हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट भी सील कर दिया गया है.
बता दें कि रेरा के निर्देश पर रिकवरी सर्टिफिकेट जारी हुआ था. 2019 में कुल 18 रिकवरी सर्टिफिकेट जारी हुए थे. अब डीएम की अनुमति के बाद नोएडा में संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई है. 7 दिन में भुगतान नहीं हुआ तो इन संपत्तियों की नीलामी भी होगी. नीलामी से घर खरीदारों को उनका बकाया पैसा मिलेगा. ये पूरी कार्रवाई आगरा में हरिओम दीक्षित पर धोखाधड़ी के केस में हुई है.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने केंद्रीय बजट प्रस्ताव पर ली बैठक, अधिकारियों को कहा- जन-अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
गौरतल है कि गायत्री डेवलपवेल के निदेशक हरिओम दीक्षित के खिलाफ निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. सिकंदरा, हरीपर्वत सहित विभिन्न थानों में 6 से ज्यादा शिकायत दर्ज है. कई मामलों में पुलिस आरोपपत्र भी दायर कर चुकी है. लेकिन रसूख के चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कई और दागी बिल्डरों पर भी निवेशकों से प्रोजेक्ट की आड़ में धोखाधड़ी के आरोप हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


