Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को लेकर 26 जनवरी को भारी सुरक्षा और यातायात प्रतिबंध रहेंगे। कर्तव्य पथ पर सुबह 10:30 बजे से परेड शुरू होगी। गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान लोगों से वैकल्पिक मार्ग चुनने और दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।
दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान पर समाप्त होगी। इससे पहले सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट पर संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परेड के दौरान कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह घर से निकलने से पहले रूट प्लान जरूर चेक करें, क्योंकि परेड और रिहर्सल के चलते कई मार्गों में बदलाव किया गया है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने और ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है। इमरजेंसी को छोड़कर सिर्फ वैध पास वाली गाड़ियों को ही बैन रोड पर प्रवेश की इजाजत होगी। सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं रहेगी। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 1 फरवरी 2026 तक दिल्ली के ऊपर किसी भी तरह के ड्रोन, यूएवी, पैरा-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस को दें।
ट्रैफिक अपडेट के लिए नंबर जारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि धैर्य बनाए रखें और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें. रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर- 8750871493, हेल्पलाइन-1095 या 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं। 25 जनवरी को शाम 6 बजे से जहां विजय चौक जनरल ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं रात को 10 बजे से 26 जनवरी को परेड समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड बंद रहेगा. कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, विजय चौक, सेंट्रल विस्टा और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल लागू रहेगा। इस दौरान भारी और मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
यात्रियों को प्राइवेट गाड़ियों के बजाय मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। सुरक्षा कारणों से कुछ मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट और पार्किंग सुविधाएं अस्थायी रूप से बंद रह सकती हैं। परेड देखने आने वाले दर्शकों को सिर्फ निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने की इजाजत होगी, अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली आने-जाने वाले के लिए व्यवस्था
25 जनवरी की शाम से ही विजय चौक और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी जाएगी। 26 जनवरी की सुबह परेड शुरू होने तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग पर यातायात आंशिक या पूरी तरह रोका जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को डीएनडी, कालिंदी कुंज और अन्य सीमाओं से डायवर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


