पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. वे पिछले दो साल से इस पद पर हैं, लेकिन अगले पुलिस महानिदेशक (डीजी) को लेकर एक पेच फंसा हुआ है. राज्य सरकार ने लिस्ट भेजने में इतनी देर कर दी है कि UPSC ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी है. इस बार, राज्य सचिवालय नवान्न ने उस पोस्ट के लिए 8 नामों की लिस्ट भेजी है. इन 8 लोगों के नाम 21 जनवरी को भेजे गए थे और खुद राजीव कुमार का नाम उस लिस्ट में है. अभी तक उन्हें कोई एक्सटेंशन नहीं मिला है, यानी उनका टर्म नहीं बढ़ाया गया है. इसके बावजूद, उनका नाम लिस्ट में रखा गया है.
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं, लेकिन उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति में पेच फंसा है. हालांकि ममता बनर्जी की सरकार ने राजीव कुमार सहित आठ नामों की सूची UPSC को नए डीजीपी पद के लिए भेजी है.
बता दें कि राजीव कुमार राज्य की सीएम ममता बनर्जी के काफी खास माने जाते हैं और विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. एडमिनिस्ट्रेटिव सर्कल के एक हिस्से को लगता है कि UPSC शायद इस लिस्ट को भी स्वीकार न करे. ध्यान देने वाली बात यह है कि DG या इस लेवल के किसी भी ऑफिसर का टर्म बढ़ाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की मंजूरी की जरूरत होती है.
मनोज मालवीय दिसंबर 2023 में DG के पद से रिटायर हुए थे. सुप्रीम कोर्ट में प्रकाश सिंह केस में कहा गया है कि राज्य सरकार को रिटायरमेंट से तीन महीने पहले नाम भेजना होता है, लेकिन ऐसा करने के बजाय, राज्य ने राजीव कुमार को एक्टिंग DG बना दिया.
अटॉर्नी जनरल ने अपनी राय में कहा कि राज्य सरकार की यह देरी बहुत गंभीर है और UPSC में इतनी लंबी देरी को माफ करने का कोई प्रोविज़न नहीं है. इसके बाद राज्य को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी गई. राज्य सरकार ने UPSC की सलाह के अनुसार फिर से नाम भेजे। हालांकि, इस बार 10 नामों के बजाय 21 जनवरी को 8 नाम भेजे गए.
इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को डीजी के पद से हटा दिया था. उनकी जगह दूसरे आईपीएस को यह जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि चुनाव के बाद ममता बनर्जी ने फिर से राजीव कुमार को यह पद दे दिया. राजीव कुमार ममता बनर्जी के करीबी माने जाते हैं, 1989 बैच के IPS ऑफिसर हैं. मनोज मालवीय के रिटायरमेंट के बाद दिसंबर 2023 में उन्हें DGP बनाया गया है. इससे पहले, वह कोलकाता पुलिस और बिधाननगर पुलिस के चीफ रह चुके हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


