योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश अब जनप्रतिनिधि के अपहरण जैसी वारदातों को भी अंजाम देने से नहीं घबरा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला शनिवार को सामने आया है, जहां बड़ी संख्या में दबंगों ने विकास कार्य को लेकर सरपंच का किडनैप कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना चिन्नौनी क्षेत्र की है।
दरअसल, गुजरना ग्राम पंचायत के सरपंच हैं पीड़ित रामलखन जाटव अपने घर पर थे। तभी 20 से 25 बदमाश पहुंचे और अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे जंगल ले गए। जहां उसे बेरहमी से पीटा गया, फिर कैलारस में छोड़कर फरार हो गए।
गंभीर हालत में सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार विकास कार्य नहीं देने से नाराज दबंगों ने सरपंच का अपहरण किया था। सरपंच ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कार्रवाई से असंतुष्ट हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


