नितिन नामदेव, रायपुर। अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने के बाद चर्चा में आए कथावाचक पंडित युवराज पांडेय की आखिरकार पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कथावाचन के दौरान पुलिस अधिकारी-सिपाही आयोजन स्थल पर सुरक्षा में मुस्तैद नजर आए. लेकिन इन सबके बीच पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल की डाकू वाली टिप्पणी ने कथावाचक को आहत किया है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि क्या बात है. आप महाराज जी की तुलना डाकू से कैसे कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें : कथावाचक की सुरक्षा पर सियासत : मंत्री के डाकू वाले बयान पर दीपक बैज ने किया करारा पलटवार, जानिए क्या कहा

लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कथावाचक पंडित युवराज पांडेय ने वायरल वीडियो पर कहा कि दो दिनों में सुरक्षा की कमी थी. मैं एक आचार्य हूं, ब्राह्मण हूं. दूसरा यह मेरा राज्य है. मेरे राज्य में अगर किसी भी प्रकार से कोई कमी दिखती है. छत्तीसगढ़ के अस्मिता में या छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षा में कोई कमी दिखती है, तो उसे बोलना मेरा दायित्व है, मेरा कर्तव्य है. उसके लिए बोलता हूं. गुरु की भूमिका निभा रहा हूं. मेरे बोलने के बाद से कथा की सुरक्षा व्यवस्थित हुई हैं.

वहीं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के डाकू को संरक्षण वाले बयान पर पंडित ने कहा कि मैने उनके बयान को नहीं सुना हूं. पूर्ण रूप से मुझे उसकी जानकारी नहीं है. अगर मेरे संज्ञान में आएगा तो जरूर आपको बताऊंगा. अगर वैसा कुछ बोले होंगे, तो उनसे पूछिए कि क्या बात है. महाराज जी की तुलना आप डाकू से कैसे कर रहे हैं?

तमाम शुभचिंतक कर रहे सुरक्षा की मांग

वहीं इस मामले प्रदेश में हो रही सियासत और कांग्रेस के सुरक्षा की मांग करने पर युवराज पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म में देख रहे होंगे. केवल कांग्रेस ही नहीं, सतनामी समाज, साहू समाज, अनुसूचित जाति, यादव समाज, पटेल, मरार समाज, ब्राह्मण समाज, राजपूत, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, कांग्रेस और बीजेपी के भी बहुत सारे शुभचिंतक हैं. जो जनप्रतिनिधि है. वह भी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. यहां तक मुसलमान और सिख समाज के लोग सभी लोग भी मांग कर रहे हैं.

मेरे साथ पहले भी घट चुकी है घटना

कथावाचन ने कहा कि सभी का प्रेम मेरे प्रति है. छत्तीसगढ़ी महतारी मेरे साथ है. इसीलिए मुझे आने वाले समय में सुरक्षा और ज्यादा मिलनी चाहिए. यहां की जनसभा में आप देखकर आपको लग रहा होगा. पिछले सभी कथाओं की वीडियो आप देखें. सभी कथाओं में निरंतर भीड़ बढ़ रही है. मेरे साथ पहले भी घटना घटी है. उन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए. शासन-प्रशासन को सभी चीज की जानकारी है. सरकार सुरक्षा देती है. या नहीं देती है. यह सरकार के ऊपर है.

श्रद्धालुओं की भी सुरक्षा का है सवाल

पंडित जी ने कहा कि जितने भी श्रद्धालु यहां उपस्थित हैं. या यहां की कथा में हो. या अन्य जगह की कथा में हो. जितने भी श्रद्धालु हैं. सभी की सुरक्षा का ध्यान रखना है. सभी दूर-दूर से आते हैं. सभी को सुरक्षा में ध्यान रखना. यह सभी का दायित्व है. यह हमारा दायित्व है कि हम सभी को सुरक्षित रहे.

भक्तों के खाने-रहने की भी है व्यवस्था

वहीं कथा को लेकर पंडित युवराज पांडेय ने कहा हमारे बड़े भाई आयोजक गंगाधर अग्रवाल के तत्वाधान में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. सारे संसार के कल्याण के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. निर्धारित 9 दिनों तक कथा 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलती है. कथा के उपरांत भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है. किसी को आवश्यकता हो तो रुकने की व्यवस्था भी बनाई गई है.

27 जनवरी तक सुनाएंगे कथा

बता दे कि इन दिनों राजधानी से लगे पुराना धमतरी रोड स्थित शंकराचार्य कॉलेज के ठीक सामने खिलोरा में 9 दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. जिसका आज सातवां दिन है. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडेय 27 जनवरी तक भक्तों को कथा सुनाएंगे. कथा का आयोजन आयोजन पुष्पा देवी अग्रवाल और गंगाधर अग्रवाल ने किया है. कथा के पहले दिन सोमवार को भव्य शोभायात्रा धमतरी रोड से कथा स्थल तक निकाली गई. इस दौरान फूल बरसाकर कथावाचक युवराज पांडे का भव्य स्वागत किया गया.

देखिए वीडियो –