Atishi Marlena Attack On Rekha Gupta Government: दिल्ली के आदर्श नगर स्थित मेराकी बैंक्वेट हॉल में आग लगने के मामले में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे सुरक्षा मानकों की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही बताया, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एमसीडी नेता प्रतिपक्ष ने भी फायर एनओसी के तत्काल ऑडिट और बिना एनओसी वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि दिल्ली के आदर्श नगर स्थित मेराकी बैंक्वेट हॉल में आग लगने से पांच लोगों के घायल हो गए थे। इस अग्निकांड पर अब आतिशि ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा प्रभारी आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड से सबक नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि इसका नतीजा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित द मेराकी बैंक्वेट हाल में भीषण आग लग गई और पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ने इसे सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ये सिर्फ हादसा नहीं
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह सिर्फ़ हादसा नहीं, सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। उधर, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। नारंग ने पत्र के जरिए एमसीडी के महापौर और आयुक्त से मांग की थी कि दिल्ली भर में फायर एनओसी का तत्काल आडिट किया जाए, बिना एनओसी के चल रहे प्रतिष्ठानों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, 15 दिन में सेफ्टी-कंप्लायंस रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और अवैध प्रतिष्ठानों पर सीलिंग या जुर्माने की कार्रवाई हो। एमसीडी और डीएफएस लाइसेंसिंग की संयुक्त टास्क फोर्स बनाए जाने की भी उन्होंने मांग की है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


