प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गीत का विरोध करना लोगों को भारी पड़ गया। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन गांव का है, जहां विसर्जन जुलूस के दौरान जब लड़की ने अश्लील गाने बजाने का विरोध किया तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए जमकर मारपीट की। इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने रामगढ़ थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात जिलाधिकारी नितिन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम सहित कई वरीय अधिकारी रामगढ़ थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
घटान को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि, मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने का विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- तो इस वजह से राजद को चुनाव में मिली करारी हार? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


