Padma Awards 2026: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार-2026 का ऐलान किया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से 7 विभूतियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इसमें एन. राजम को कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण प्रदान करने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा अनिल कुमार रस्तोगी को कला, अशोक कुमार सिंह को विज्ञान और इंजीनियरिंग, बुद्ध रश्मि मणि को पुरातत्व के क्षेत्र में योगदान देने के लिए पद्म भूषण और चिरंजी लाल यादव, श्याम सुंदर, रघुपत सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सरकार आखिर क्या छिपाना चाहती है? मणिकर्णिका घाट जाने से रोके जाने पर सपा सांसद का सरकार पर हमला, जानिए वीरेंद्र सिंह ने क्या कहा?
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर की ओर से जारी घोषणा के अनुसार अंके गौड़ा, आर्मिडा फर्नांडिस, भगवानदास रायकर, भिकल्या लाडक्या ढिंडा, बृज लाल भट्ट, बुधरी ताठी, चरण हेम्ब्रम, चिरंजी लाल यादव और धार्मिकलाल चुन्नीलाल पंड्या को पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri ) से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


