दुर्गेश राजपूत, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में युवती का रिश्ता तुड़वाने के शक में एक युवक का अपहरण किया गया। किडनैप कर पिकअप में डालकर रेत खदान ले गए और पांच घंटे तक मारपीट की। पुलिस को जानकारी लगते ही आरोपियों ने रात में युवक को रास्ते में छोड़कर भाग निकले। वहीं पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण-मारपीट का केस दर्ज किया है। यह मामला प्रेम प्रसंग और पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुशील कीर और उसकी मौसी का बेटा राहुल नायर ट्राइडेंट कंपनी में नौकरी करते हैं। शनिवार दोपहर 3.30 बजे दोनों बाइक से कंपनी की शाम की शिफ्ट में जा रहे थे। तभी युवती का भाई और अन्य परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने सुशील को बाइक से उतारा और जबरदस्ती पिकअप गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वे उसे बरनडुवा गांव स्थित रेत खदान पर ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई।

ये भी पढ़ें: दबंगों ने सरपंच को किया किडनैप: जंगल ले जाकर जमकर पीटा, फिर छोड़कर हुए फरार

पुलिस की गाड़ी देखकर छोड़कर भागे

घटना के वक्त मौजूद सुशील के मौसेरे भाई राहुल नायर ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन देहात थाने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। लोकेशन बरनडुवा रेत खदान की मिलने पर एसआई मोनिका गौर और एएसआई प्रवीण शर्मा टीम के साथ रवाना हुए। रात करीब 9 बजे रास्ते में पुलिस की गाड़ी देख पिकअप सवार सभी आरोपी सुशील को नीचे छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घायल सुशील को अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज कराया। मेडिकल के बाद रात 12 बजे 6 आरोपियों पर देहात थाने में केस दर्ज किया गया।

युवती का दोस्त बताया जा रहा है पीड़ित, परिजनों का लगाए ये आरोप

वहीं पीड़ित सुशील कीर पूर्व में युवती का दोस्त रहा है। युवती के परिजनों का आरोप है कि सुशील उसकी शादी के रिश्ते तुड़वाने की कोशिश करता था। युवती को परेशान करने और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में सुशील के खिलाफ 8 महीने पहले रामपुर गुर्रा थाने में छेड़छाड़ का केस भी दर्ज हो चुका है। इसी रंजिश के चलते युवती के भाई और परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में बड़ा हादसा: छुई मिट्टी खदान धंसने से तीन की मौत, दो घायल; अवैध रूप से हो रही थी संचालित

देहात टीआई सौरभ पाण्डेय ने बताया कि रात में फरियादी सुशील कीर थाने आया था। उसने बताया कि वह साढ़े तीन बजे कंपनी जा रहा था। तभी दुर्गा, राहुल और उसके साथ के तीन चार लड़कों ने मारपीट की। इसके बाद वाहन में बैठाकर बरनडुवा ले गए, वहां भी मारपीट की गई और फिर छोड़ दिया। टीआई सौरभ ने बताया कि जिन्होंने मारा है, उनकी बहन ने दो महीने पहले थाने में 354 की रिपोर्ट लिखाई थी। इसी बात का कुछ विवाद था। फिलहाल अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m