देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस के चार नेताओं को पार्टी हाईकमान ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने इन नेताओं को उत्तर प्रदेश में और नागालैंड में संगठन सृजन अभियान का पर्यवेक्षक बनाया है. प्रदेश के ये चारों नेता नागालैंड और उत्तर प्रदेश मे संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : जनसेवा कैंप का 11 हजार से ज्यादा नागरिकों ने लिया लाभ, सीएम का निर्देश, कहा- अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का फायदा
आलाकमान ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और ऋषिकेश से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला को नागालैंड में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला और अल्मोड़ा से विधायक मनोज तिवारी को उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन अभियान का पर्यवेक्षक बनाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


