IND vs NZ, 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और वह यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।

पिच रिपोर्ट

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पहले भी कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकती है, ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक और रन-बहुल मुकाबले की उम्मीद है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, इश सोढ़ी, जैकब डफी

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह