देहरादून. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को लोक कार्य (Public Affairs) के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रपति वीरता पदक से स्म्मानित होने वाले अफसरों के भी नाम की घोषणा की जा चुकी है.

राष्ट्रपति की ओर से गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (President Medal for Distinguished Service) और सराहनीय सेवाओं के लिए सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किए जाने की का ऐलान किया गया है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : उत्तराखंड कांग्रेस के 4 नेताओं को पार्टी आलाकमान ने दी बड़ी जिम्मेदारी, UP और नागालैंड में संगठन सृजन अभियान के बने पर्यवेक्षक

इन अफसरों को मिलेगा वीरता पदक-

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक के लिए योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक/मुख्यालय उत्तराखंड के नाम की घोषणा की गई है. वहीं सराहनीय सेवा पदक के लिए शिवराज सिंह, ज्योति चौहान, सुभाष चन्द्र, साजिद अली को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा.