रवि रायकवार, दतिया। जिले पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान रविवार को एक बेहद मार्मिक और मानवीय दृश्य सामने आया।

दरअसल, दबिश के समय दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने एक लगभग तीन माह के नवजात को ज्यादा सर्दी में अकेला, भूखा और रोता हुआ देखा। शिशु की दयनीय स्थिति को देखते हुए एसडीओपी ने बिना किसी विलंब के उसे अपनी गोद में उठाया और तत्काल दूध मंगवाकर शिशु को पिलाया।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए नवजात के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था कर उसे कपड़ों में लपेटकर सुरक्षित एवं सहज किया गया, जिससे शिशु शांत हुआ। इसके आड़ अच्छे को सकी बड़ी बहन के सुपुर्द कर आवश्यक समझाइश भी दी गई।

एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन का यह कर्तव्यनिष्ठ एवं करुणामय व्यवहार पुलिस की संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज के कमजोर और असहाय वर्ग के प्रति इस प्रकार की संवेदना दतिया पुलिस की सकारात्मक छवि को और सुदृढ़ करती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m