प्रयागराज. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान को लेकर एक तरफ संतों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर यूपी के डिप्टी CM डैमेज कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे और शंकराचार्य से विरोध खत्म कर गंगा में स्नान करने की अपील की. हालांकि उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात नही की.
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, उनसे मिलने का मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है. मैने भगवान शंकराचार्य से प्रार्थना की है कि वह कृपापूर्वक विरोध खत्म कर पवित्र गंगा में स्नान कर एक अनुकूल संदेश दें. लेकिन अभी वहां जाने का मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है.’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य के दिए उस बयान पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया जिसमें उन्हें सीएम होने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि वह पूज्य शंकराचार्य हैं कोई राजनीतिक नहीं हैं। किसे सीएम होना चाहिए और किसे नहीं, वह बहुत बड़े संत हैं, जगतगुरु शंकराचार्य हैं, इसमें उनकी कही गई किसी भी बात पर टिप्पणी करूं, यह ठीक नहीं है.वह मर्यादा के अनुकूल नहीं है. यह काम हमारी पार्टी का है. बता दें कि इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि “शंकराचार्य जी के चरणों में शीश झुकाकर विवाद खत्म करने की प्रार्थना कर रहा हूं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें





