Rajasthan News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस के इतिहास और मौजूदा राजनीति पर सवाल उठाए।

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भारत के इतिहास में वोट चोरी का पहला बड़ा मामला वर्ष 1952 में सामने आया था, जब मौलाना अबुल कलाम आज़ाद चुनाव हार गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दबाव में प्रशासन ने बड़े स्तर पर धांधली की। तिवाड़ी के अनुसार कांग्रेस शासन में बाद में भी इस तरह की घटनाएं हुईं, लेकिन अब ईवीएम प्रणाली लागू है, जिससे वोट चोरी की आशंका नहीं रहती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने अतीत को याद करना चाहिए।
डिस्टर्ब एरिया एक्ट को लेकर कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस अब अपनी मूल विचारधारा से भटक चुकी है और इस कानून को गलत तरीके से पेश कर रही है। तिवाड़ी ने स्पष्ट किया कि यह कानून सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए नहीं, बल्कि दंगों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने उनकी तुलना भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों से की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने एक कुशल शासक के तीन गुण बताए थे लोक संग्रह, लोक निरीक्षण और लोक प्रशिक्षण और प्रधानमंत्री मोदी मन की बात के जरिए इन तीनों को प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। उन्होंने मलेशिया की सांस्कृतिक विरासत और तमसा नदी के पुनर्जीवन जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- बस्तर की ‘बड़ी दीदी’ बुधरी ताती और दंतेवाड़ा के समर्पित चिकित्सक दंपत्ति गोडबोले को पद्मश्री सम्मान, सीएम साय ने तीनों विभूतियों को दी बधाई
- ‘सुपर बीट गार्ड’: पीएम मोदी ने की जगदीश अहिरवार के जुनून की तारीफ, पन्ना के जंगलों में खोजे 130 औषधीय पौधे
- राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर भावुक हुए तेजस्वी यादव, बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पहला बयान आया सामने, कहा- मरते दम तक….
- Today’s Top News : गणतंत्र दिवस पर डीजी जेल समेत 25 अधिकारी को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए 10 पुलिस अधिकारियों का चयन, जिला शिक्षा विभाग में 218 करोड़ की वित्तीय अनियमितता, राजधानी में पिटबुल डॉग का आतंक, हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पुलिस के सामने हुआ पेश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘आवाज सुनो पहाड़ों की’ फिल्म फेस्टिवल 2026 में शामिल हुए CM धामी, सीजन 2 किया लॉन्च, हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह के सौंदर्यीकरण की घोषणा की

