पटना की एक महिला करीब 8 महीनों से पश्चिम बंगाल के रेड लाइट एरिया में फंसी हुई थी। वह प्रेमी पर भरोसा कर अपने पति का घर छोड़कर निकली थी। लेकिन उसे बेवफाई मिली और नौकरी के झांसे में आकर वह यहां आ पहुंची। पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर लिया है। पटना के मनेर की रहने वाली एक महिला को मनेर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रेड लाइट इलाके के एक कोठे से बरामद किया है. महिला अपने पति से झगड़ा कर घर से निकली थी और दलालों के चंगुल में फंस गई. जिसके बाद दलालों ने महिला को पश्चिम बंगाल में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए वहां ले जाकर रेड लाइट इलाके में बेच दिया. महीनों बीतने के बाद एक कस्टमर ने पीड़ित महिला की मदद करते हुए महिला के पति तक इसकी सूचना दी।
दलालों ने बिहार के मनेर की एक महिला को पश्चिम बंगाल के रेड लाइट इलाके में बेच दिया था. सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि महिला पति से लड़ाई के बाद घर से भाग गई थी और दलालों के चंगुल में फंस गई थी. जिसके बाद दलालों ने उसे बेच दिया. जब पति को महिला के प्रेम संबंध का पता चला तो घर का माहौल और बिगड़ गया। युवक पर भरोस कर पटना जंक्शन पर पहुंच गई। जिसके बाद महिला को एहसास हुआ कि उसे धोखा मिला है।
पटना जंक्शन पर उसकी मुलाकात एक दूसरे युवक से हुई। उसे बंगाल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित एक घर में महिला को छोड़ दिया और कहा कि वह दो दिन में नौकरी का इंतजाम करके उसे लेने आएगा। महिला को मकान मालिक ने बताया गया कि वह रेड लाइट एरिया में हैं और उसे बेच दिया गया है। इसके बाद महिला को जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया।
प्रेमी की बेवफाई और नौकरी का झूठा भरोसा – इन सब ने महिला को पश्चिम बंगाल के रेड लाइट एरिया तक पहुंचा दिया। सोशल मीडिया के जरिए महिला की दोस्ती एक युवक से हुई।
सूचना मिलते ही पति ने मनेर थाना पहुंचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस कस्टमर के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए महिला को रेड लाइट इलाके के एक कोठे से बरामद कर लिया. साथ ही इस घटना में कोठे संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
मनेर पुलिस के इंस्पेक्टर अली ने बताया कि मनेर थाना में अक्टूबर माह में एक महिला के गायब होने की जानकारी मिली थी. सूचना देने वाले ने बताया कि महिला वेस्ट बंगाल में रहती है. इस सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर पश्चिम बंगाल पुलिस और कस्टमर के सहयोग से कोठे पर छापेमारी की गई. इस दौरान महिला को बरामद कर लिया गया. इसके अलावा कोठे के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की ने अपने बयान में बताया कि पति से झगड़ा हो गया था. इसके बाद नौकरी का झांसा दिलाते हुए एक युवक ने उसे पश्चिम बंगाल के रेड लाइट इलाके के एक कोठे पर बेच दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





