दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संचालित अपने स्कूलों को पहले से बेहतर बनाने का निर्णय लिया है। नगर निगम का फोकस अब शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्कूल सिस्टम को नए सिरे से मजबूत करने पर है। इसी दिशा में एमसीडी ने ‘एमसीडी श्री स्कूल’ शुरू करने का ऐलान किया है। ये स्कूल केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना और दिल्ली सरकार की सीएम श्री स्कूल पहल की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।
‘एमसीडी श्री स्कूल’ को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में दिल्ली नगर निगम के सभी जोन में दो-दो एमसीडी श्री स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में दाखिला विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा, जिन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ‘एमसीडी श्री स्कूल’ शुरू करने का मकसद बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानना और उसे निखारना है, ताकि वे आगे की पढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार और अनुशासन ये तीनों मिलकर किसी भी समाज की मजबूत बुनियाद बनाते हैं। मेयर ने शिक्षकों की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए कहा कि टीचर्स ही देश के असली निर्माता हैं, जिनके कंधों पर आने वाली पीढ़ी का भविष्य टिका होता है।
बच्चों के टेलेंट को पहचानेंगे
एमसीडी की एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार बच्चों की पहचान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल कक्षा 5वीं के लगभग 100 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा। योगेश वर्मा के मुताबिक, चयनित छात्रों की पढ़ाई, खेल और सह-पाठ्य गतिविधियों में उपलब्धियों से जुड़ी पूरी जानकारी एमसीडी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, ताकि अन्य स्कूल भी इन प्रतिभाशाली बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान कर सकें।
बुनियादी सुविधाएं भी होंगी बेहतर
एमसीडी की एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन योगेश वर्मा ने कहा कि नगर निगम सिर्फ पढ़ाई के स्तर को ही नहीं, बल्कि स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को भी लगातार बेहतर बना रहा है। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील, यूनिफॉर्म और स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर लगातार काम किया जा रहा है। योगेश वर्मा के मुताबिक, एमसीडी श्री स्कूलों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई। इस मौके पर अशोक विहार फेज-1 स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेयर राजा इकबाल सिंह ने इस नई पहल की जानकारी साझा की और इसे निगम स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम बताया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





