सत्या राजपूत, रायपुर: रायपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झंडा फहराया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने झंडा फहराया किया. इस मौके पर बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहे.

झंडातोलन के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे देश में शान से तिरंगा फहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसने देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक आधार प्रदान किया.

वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य भी दिए हैं. उन्होंने सभी नागरिकों से अपने कर्तव्यों के पालन की अपील की.

उन्होंने बताया कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था और 26 जनवरी 1950 को संविधान को अंगीकृत किया गया, जिसके तहत भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया. इसी कारण हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. उल्लेखनीय है कि भारत का संविधान तैयार करने में 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था.