अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। जिले के फजलगंज स्टेडियम में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, अनुशासन और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद पूरा स्टेडियम देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
समारोह में जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार सहित जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य कार्यक्रम स्थल को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया था, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई।
परेड और झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
पुलिस बल, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित भव्य परेड को दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां समारोह का प्रमुख आकर्षण रहीं। झांकियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामीण विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
सरकारी योजनाओं और युवाओं से अपील
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम संपन्न
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर सासाराम में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें





