Bastar News Update : जगदलपुर. जगदलपुर का ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब रविवार की शाम को 3 लाख दियों की रौशनी से जगमगा उठा, नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की पहल पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस साल यह कार्यक्रम एक दीया स्वच्छता के नाम और एक दीया वन्दे मातरम के नाम थीम पर आयोजित किया गया, रानी घाट में उप मुख्यमंत्री अरुण साव नगर निगम महापौर संजय पांडे ने पूजा अर्चना कर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की, इस दौरान दलपत सागर के आसपास दीप उत्सव पर जमकर आतिशबाजी भी की गई, इस मौके वन्दे मातरम की 150 वीं जयंती के अवसर पर वन्दे मातरम का सामूहिक गायन भी किया गया.


साकरा फरसगांव – जब प्रशासन नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने खुद थामी सड़क की कमान
खल्लारी क्षेत्र के आश्रित गांव चर्मेंदा में सड़क की बदहाली ने ग्रामीणों को खुद समाधान खोजने पर मजबूर कर दिया. जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों के कारण आवागमन लगभग ठप हो गया था. ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री, विधायक और अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इलाका टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होने के कारण पक्की सड़क पर रोक है. ऐसे में हताश होकर ग्रामीणों ने आपस में चंदा जुटाने का निर्णय लिया. 90 परिवारों ने करीब 50 हजार रुपये एकत्र किए. हर घर से एक व्यक्ति ने श्रमदान किया. सड़क सुधार के लिए 5 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन लगाई गई. 25 ट्रैक्टर मिट्टी और 3 ट्रैक्टर मुरूम डाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रशासन की नहीं, मजबूरी की सड़क है. अब कम से कम पैदल और दोपहिया चलने लायक रास्ता बन सका है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब जिम्मेदारों की नजर इस गांव पर पड़ेगी.
कोंडागांव – पहाड़ काटकर रास्ता, गांव ने खुद लिखा विकास का अध्याय
नंदग्राम क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान से इतिहास रच दिया. करीब 79 वर्षों से सड़क से कटे इस गांव ने इंतजार छोड़ खुद रास्ता बनाने का फैसला लिया. इलाज, शिक्षा और बाजार तक पहुंच सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई थी. बरसात में हालात और भी भयावह हो जाते थे. ऐसे में महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग सभी ने फावड़ा-गैंती उठा ली. लगातार कई दिनों तक पहाड़ी चट्टानों को काटा गया. करीब 5 से 10 फीट चौड़ा कच्चा रास्ता तैयार किया गया. अब दोपहिया और आपातकालीन वाहन गांव तक पहुंच पा रहे हैं. बीमारों को अस्पताल ले जाना आसान हुआ है. बच्चों की पढ़ाई भी अब बाधित नहीं होगी. ग्रामीणों ने इसे ‘अपने दम पर विकास’ बताया. अब वे प्रशासन से स्थायी सड़क की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
कांकेर – जब हर घर बना निर्माण मजदूर
रसोली से नागहूर होते नेडगांव तक सड़क न होना ग्रामीणों के लिए वर्षों से अभिशाप बना हुआ था. 10 किलोमीटर की कच्ची पगडंडी पर जीवन निर्भर था. राशन, स्कूल और अस्पताल तक पहुंचना बेहद मुश्किल था. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई. लेकिन जब कोई समाधान नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाला. हर घर से 2 हजार रुपये की सहयोग राशि ली गई. साथ ही प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति श्रमदान में उतरा. ग्राम समिति के माध्यम से योजना बनाई गई. ट्रैक्टर और जेसीबी किराए पर ली गई. फावड़ा और गैंती से ग्रामीण खुद सड़क बनाने में जुटे. कुछ ही समय में 10 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क संघर्ष की मिसाल है.
दंतेवाड़ा – पेयजल संकट खत्म करने वायु जल तकनीक की शुरुआत
कुआकोंडा ब्लॉक के माहरापारा में वर्षों पुराना पेयजल संकट अब खत्म होने की कगार पर है. इलाके को पहले ही ड्राई जोन घोषित किया जा चुका था. 50 से अधिक हैंडपंप फेल हो चुके थे. भूजल स्तर एक हजार फीट से भी नीचे चला गया था.ग्रामीण झरिया और कुओं का पानी पीने को मजबूर थे. अब प्रशासन ने वायु जल तकनीक की शुरुआत की है. यह तकनीक हवा की नमी से शुद्ध पानी तैयार करती है. परियोजना में आधुनिक जल शोधन संयंत्र लगाए गए हैं. न्यूनतम आर्द्रता और तापमान पर यह प्रणाली काम करती है. फरवरी से इसके प्रभावी संचालन की उम्मीद है. साथ ही आयरन युक्त पानी की समस्या का भी समाधान हुआ है. दंतेवाड़ा अब जल नवाचार का मॉडल बनकर उभरा है.
जगदलपुर – मंदिर चोरी में पुलिस का बड़ा एक्शन
माईं दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं. पुलिस और फोरेंसिक की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया. कुल 9 अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं. अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा चुकी है. सीसीटीवी फुटेज से शातिर चोर की पहचान कर ली गई है. आरोपी की तस्वीर पुलिस के पास है. सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. जगदलपुर सहित सीमावर्ती जिलों में सर्च अभियान चल रहा है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है. श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की गई है.
तोकापाल – बस्तर का बेटा को राष्ट्रीय सम्मान
शहीद हरचंद नाइक शासकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट पवन बघेल ने बस्तर का नाम रोशन किया है. उन्हें राष्ट्रीय स्तर का उच्च एनसीसी पुरस्कार मिला है. यह सम्मान पूरे देश से चयनित केवल 6 कैडेट्स को दिया गया. गणतंत्र दिवस से पूर्व आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. पवन 10 छत्तीसगढ़ (इन्फैंट्री) एनसीसी बटालियन से जुड़े हैं. उनका चयन अनुशासन, नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. बटालियन के अधिकारियों ने उनके मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाई. यह उपलब्धि बस्तर के युवाओं के लिए प्रेरणा है. पवन ने कहा कि यह सम्मान पूरे बस्तर का है. क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है. एनसीसी से आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की भावना मजबूत हुई है.
जगदलपुर – दलपत सागर में रोमांच और आस्था का संगम
ऐतिहासिक दलपत सागर में नौका दौड़ प्रतियोगिता ने रोमांच भर दिया. दीपोत्सव से पहले हुए आयोजन ने उत्सव का माहौल बना दिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने किया. सीनियर वर्ग में सतदेव बघेल ने पहला स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग में शिव पुजारी विजेता रहे. महिला वर्ग में सोनम ने शानदार प्रदर्शन किया. जूनियर बालिका वर्ग में ईसा गोयल अव्वल रहीं. प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. तालियों और उत्साह से माहौल गूंज उठा. महिलाओं और युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही. दलपत सागर खेल और संस्कृति का केंद्र बनता जा रहा है. आयोजन ने पर्यटन को भी नई पहचान दी है.
जगदलपुर – शुरू होने से पहले ही सवालों में अस्पताल
गीदम मार्ग स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ है. इससे पहले ही भवन के पीछे का एक कांच टूट गया. कांच कैसे टूटा, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे निर्माण गुणवत्ता पर संदेह गहराया है. करोड़ों की लागत से बने भवन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते सुधार जरूरी है. अनदेखी भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है. प्रबंधन से तत्काल निरीक्षण की मांग की गई है. लोगों को उम्मीद है कि जिम्मेदार विभाग संज्ञान लेगा. स्वास्थ्य सुविधाओं से पहले सुरक्षा जरूरी है.
कर्रेगुट्टा आईईडी ब्लास्ट अपडेट, IG ने की 11 घायल जवानों की पुष्टि
छत्तीसगढ़- तेलंगाना के सरहदी इलाके बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले देर शाम नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए. आईईडी बम के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी जवान नक्सलियों के इलाके में सर्च अभियान पर निकले हुए थे. कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट की चपेट में आकर सीआरपीएफ कोबरा का एक और DRG के 10 कुल 11 जवान घायल हो गए. सभी घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है…
घायलों जवानों के नाम
कोबरा बटालियन
1.Si/GD Rudresh Singh 210 Bn serious injury in leg
घायल DRG जवानों के नाम
1) Shailendra kr Ekka- leg injury
2) Aiyatu Potam- leg injury
3) Sonam Kunjam -eye injury
4) Ramesh Hemla – eye injury
5) Guddu Tati
6) Sudhru Ram Netam
7) Seema Wargim
8) Prakash Miccha- eye injury
9) Biju Moriyam
10) Anil Jodiam
इन सभी जवानों की हालत अब स्थिर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें





