आगरा. गणतंत्र दिवस पर ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने का मामला समाने आया है. साथ ही राष्ट्रीय गान भी किया गया है. बताया जा रहा है कि ये पहला अवसर है, जब गणतंत्र दिवस के दिन ताजमहल के परिसर में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया हो. वहीं इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजमहल के अंदर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का काम अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से किए जाने का दावा किया गया है. संगठन के पदाधिकारियों नंदू कुमार (शहर महामंत्री) और नितेश भारद्वाज (मंडल महामंत्री) ने ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान गाया गया.
इसे भी पढ़ें : अब बिना और देरी किये… गणतंत्र दिवस पर मायावती की भारत सरकार से बड़ी मांग, कहा- भारत रत्न…
सीएम योगी के आह्वान पर फहराया तिरंगा- हिंदू महासभा
अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आह्वान के तहत किया गया, जिसमें सभी मदरसों और मस्जिदों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाने की बात कही गई थी. संगठन का दावा है कि इसी भावना के अनुरूप ताजमहल परिसर में यह आयोजन किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें





