Republic Day Parade 2026. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में आज उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ आधुनिकता का संगम दिखा. प्रदेश की झांकी ने लोगों की खूब तालियां बटोरी. बुंदेलखंड की प्राचीन विरासत और आधुनिक उत्तर प्रदेश का अनूठा संगम ने लोगों का मन मोह लिया. इस झांकी में कालिंजर की प्रसिद्ध मूर्तियों में से एक, एकमुखी शिवलिंग को दिखाया गया. तो वहीं राज्य की समृद्ध शिल्प परंपरा को भी दिखाया गया.

इसके अलावा कालिंजर किले से प्रेरित वास्तुकला के मुखौटे के अंदर एक्सप्रेसवे, औद्योगिक विकास, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे ने नए जमाने के विनिर्माण के दृश्य को दर्शाया. झांकी के साथ-साथ चल रहे पारंपरिक बुंदेली लोक नर्तकों ने रंग-बिरंगे परिधानों और अपने प्रदर्शन से झांकी को जीवंत बनाय दिया. झांकी के जरिए मिट्टी के बर्तन (मृद्भांड कला), मनके का काम (मनका शिल्प) और जीवंत स्थानीय हाट को भी दिखाया गया. ये सभी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के अंतर्गत आते हैं.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने आवास पर फहराया राष्ट्र ध्वज, कहा- भारत के संविधान का असली संरक्षक अगर कोई है तो भारत का नागरिक है

कर्तव्य पथ पर अध्यात्म और सनातन संस्कृति के जयघोष को लेकर सीएम योगी ने प्रसन्नता जताई. उन्होंने एक्स पर झांकी का वीडियो भी साझा किया है. जिस पर सीएम ने शिव तांडव स्तोत्र के श्लोक लिखा है. साथ ही उन्होंने इस झांकी को ‘कर्तव्य पथ’ पर अध्यात्म एवं सनातन संस्कृति का जयघोष बताया.