हेमंत शर्मा, इंदौर। एमपी के इंदौर केंद्रीय जेल परिसर में भावुक दृश्य देखने को मिला। दरअसल, 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे आचरण और राज्य शासन के परिहार का लाभ देते हुए 9 बंदियों को रिहा किया गया है। रिहाई से पहले जेल के बाहर बंदियों के परिजन बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। जैसे ही बंदी बाहर आए, परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
वर्षों की दूरी और इंतजार के बाद इंदौर सेंट्रल जेल परिसर के बाहर परिवारों का मिलन हर किसी को भावुक कर गया। जेल प्रशासन की मौजूदगी में रिहा हुए बंदियों ने सार्वजनिक रूप से शपथ ली कि वे आगे कभी अपराध नहीं करेंगे और समाज की मुख्यधारा में लौटकर ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने शासन और जेल प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह मौका उनके लिए नई शुरुआत है।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: देशभक्ति के रंग में डूबा मध्य प्रदेश, डिप्टी सीएम, मंत्री-विधायकों और अफसरों ने किया झंडा वंदन, जानें आपके जिले में किसने फहराया तिरंगा
पुलिस अधिकारियों ने दिया अहम संदेश
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने भी बंदियों को कानून का पालन, परिवार, समाज के प्रति जिम्मेदारी और स्वावलंबी जीवन अपनाने का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर हुई रिहाई ने न सिर्फ 9 परिवारों में खुशियां लौटाईं, बल्कि सुधार और पुनर्वास की भावना को भी मजबूती दी।
ये भी पढ़ें: तिरंगा फहराने के समय आया हार्ट अटैक: सिवनी में अचानक जमीन पर गिरा बुजुर्ग, CPR देकर बचाई गई जान
जेल अधीक्षक ने कही ये बात
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि केंद्रीय जेल से 9 आजीवन कारावास के बंदी रिहा हो रहे है। अच्छा आचरण और जेल में सहयोग प्रदान करने पर शासन की ओर से माफी दी गई है। इनमें एक शंकर बाबा है, जो हत्या के मामले में जेल में बंद थे। लेकिन जेल में आने के बाद भजन, ध्यान और ईश्वर की पूजा में लीन रहे। वे जेल से भगवाधारण कर के जेल से बाहर निकले है। उनका कहना है कि भगवान की आराधना करूंगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





