Republic Day 2026: बिहार समेत पूरा देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी सीएम नीतीश राजधानी पटना से 25 किलोमीटर दूर पुनपुन प्रखंड पहुंचे, जहां वे मरांची गांव (महादलित टोला) में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश की उपस्थिति में महादलित समाज के 60 वर्षीय बुजुर्ग सिद्धेश्वर मांझी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस विशेष कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएम नीतीश ने बस्ती में संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल तथा रोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच चश्मों का भी वितरण किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने मरांची महादलित टोले के विकास को लेकर कई बड़ी और अहम घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और बिहार आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मरांची गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। स्टेट हाईवे-78 से मरांची गांव तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मध्य विद्यालय मरांची की चारदीवारी बनाई जाएगी। पंचायत के सभी आहर और पइन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। सीएम नीतीश ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने, महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने पर भी बल दिया।

ये भी पढ़ें- बिहार में 77वां गणतंत्र दिवस: राजनीतिक दलों और विधानमंडल में गरिमामय झंडोत्तोलन