उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। तत्पश्चात महादलित टोले में जाकर के भी विजय सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भी उन्होंने किया।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नगर भवन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम में किलकारी बिरला माईनड, मुखर्जी सेमिनरी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एस एसपी कांतेश मिश्रा भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पश्चिम के जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किए।


किलकारी बाल भवन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, मुखर्जी सेमिनरी और बिरला माइंड स्कूल के छात्र ने देशभक्ति से उत्प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। किलकारी बाल भवन के कलाकारों ने हस्तशिल्प का प्रदर्शनी लगाए थे, जिसे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने देखा और प्रदर्शनी की काफी तारीफ की। इस अवसर पर बेहतर हस्तशील कलाकृति प्रस्तुत करने वाले इंद्रजीत गुप्ता, किरण शर्मा, साक्षी शर्मा, विनीता सिंह, संदीप कुमार, ‌दिव्या प्रकाश, सुमित कुमार ठाकुर, आनंद कुमार सुजीत कुमार, राजीव कुमार को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पांच संकल्प पर शपथ दिलाई, जिसमें बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त एवं बाल श्रमिक उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस में जो परिलक्षित होंगे उन परिवार और व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रतो कुमार सेन को भी जांच कर चयन करने की बात कही। सांस्कृतिक समारोह का समापन डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

ये भी पढ़ें- बिहार में 77वां गणतंत्र दिवस: राजनीतिक दलों और विधानमंडल में गरिमामय झंडोत्तोलन