Rajasthan News: राजस्थान में छात्र संगठन एनएसयूआई के भीतर नियुक्तियों को लेकर विवाद सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ द्वारा 22 जनवरी को कुछ नियुक्तियां किए जाने के मामले को राष्ट्रीय नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के रूप में लिया है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए NSUI राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव ने विनोद जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने एक मीडिया से कहा कि संगठन में कुछ नियुक्तियां की गई थीं, जिन्हें फिलहाल शीर्ष नेतृत्व ने होल्ड पर रख दिया है। उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब अनुशासन के तहत प्रभारी को भेज दिया गया है। जाखड़ ने स्पष्ट किया कि संगठन के भीतर कामकाज पूरी तरह संविधान और अनुशासन के दायरे में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से कई जरूरी नियुक्तियां लंबित थीं, जिन्हें संगठन के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक समझा गया। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को उन्होंने स्वीकार कर लिया है और अब आगे की प्रक्रिया उसी के अनुरूप चलेगी।
विनोद जाखड़ ने यह भी कहा कि उनका मुख्य फोकस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर है। इसके लिए वे प्रदेश के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों में जाकर छात्रों से सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि एनएसयूआई की पकड़ को और मजबूत किया जा सके।
इसी के साथ ही उन्होंने संगठन के सामाजिक सरोकारों पर भी जोर दिया। जाखड़ ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। एनएसयूआई इस दिशा में लगातार अभियान चला रही है और आने वाले समय में प्रदेशभर में नशे के खिलाफ मुहिम को और तेज किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘सॉरी मम्मी-पापा…’, कमरे में फंदे पर झूलता मिला शिक्षिका का शव, 3 महीने की बेटी से मुखाग्नि दिलवाने की जताई इच्छा
- गणतंत्र दिवस 2026 ओडिशा: 52 कर्मियों को बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक
- रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 लाख रुपए की गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बस तलाशी के दौरान मिली सफलता
- पंजाब सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में प्रस्तुत की गुरु तेग बहादुर जी की मानवाधिकार, समानता और स्वतंत्रता से जुड़ी शिक्षा
- CNG भरवाते समय कार चालक को आया हार्ट अटैक, कर्मचारी ने CPR देकर बचाई जान




