मुंबई। पैन-इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. लंबे इंतजार के बाद उनकी अगली फिल्म VD14 का आधिकारिक टाइटल ‘राणा बाली’ घोषित कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म का टाइटल, रिलीज डेट और ग्लिम्प्स जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. यह फिल्म 11 सितंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

राहुल सांकृत्यायन के निर्देशन में बनी ‘राणा बाली’ में विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म 19वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 1854 से 1878 के बीच की वास्तविक ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. इसे बड़े स्तर पर एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है.

फिल्म के ग्लिम्प्स में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत पर हुए अत्याचारों और आर्थिक शोषण को प्रभावशाली दृश्यात्मक अंदाज में दिखाया गया है. ‘कर्स्ड लैंड’ की अवधारणा के जरिए उपनिवेशी नीतियों की क्रूरता को उजागर किया गया है. नैरेशन में बताया गया है कि किस तरह सर रिचर्ड टेम्पल और सर थियोडोर हेक्टर जैसे अधिकारियों के दौर में कुछ इलाकों को जानबूझकर सूखे और त्रासदी की ओर धकेला गया.

ग्लिम्प्स में बड़े पैमाने पर हुए नरसंहार की तुलना इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं से की गई है. विजय देवरकोंडा राणा बाली के किरदार में एक नए और प्रभावशाली लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना जयम्मा की भूमिका निभा रही हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय अभिनेता आर्नोल्ड वॉसलू का खलनायक सर थियोडोर हेक्टर के रूप में नजर आना फिल्म को और मजबूती देता है.

‘राणा बाली’ के जरिए विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की लोकप्रिय जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. इससे पहले दोनों ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी सफल फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. यह फिल्म विजय देवरकोंडा और माइथ्री मूवी मेकर्स (नवीन येरनेनी और वाई. रवि शंकर) के बीच तीसरा सहयोग है, जबकि निर्देशक राहुल सांकृत्यायन के साथ भी विजय की यह अगली फिल्म है. फिल्म को टी-सीरीज प्रस्तुत कर रही है और इसका संगीत मशहूर जोड़ी अजय–अतुल ने दिया है, जिससे फिल्म की भव्यता और प्रभाव और बढ़ने की उम्मीद है.

यहां देखें वीडियो: