प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में 77वें गणतंत्र दिवस पर बिहार सरकार में मंत्री राम कृपाल यादव ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और परेड का लुफ्त उठाया। इस मौके पर जिले के कई विभागों द्वारा झांकी निकाली गई, जिसे देख कर जिलावासी अत्यंत खुश नजर आए और खूब तालिया बजाई। इस अवसर पर जिले के डिएम नितिन कुमार सिंह और एसपी हरि मोहन शुक्ला उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा किया और केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को बताया। पेंशन योजना में बढ़ोतरी, जीविका द्वारा महिला रोजगार योजना, आयुष्मान योजना, एससी एसटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति छात्रावास, बच्चियों के लिए छात्रवास सहित इंटर स्नातक करने पर मिलने वाला प्रोत्साहन राशि के बारे में जिक्र किया।

कृषि मंत्री ने जिले में पर्यटन के बढ़ावा पर भी चर्चा किया और सभी योजनाओं के बारे में अपने भाषण में जिक्र किया। जिले के शिक्षा विभाग द्वारा झांकी में उन्नत शिक्षा उज्ज्वल भविष्य पर फोकस किया गया। वही जीविका विभाग द्वारा महिलाओं के विकास को लेकर चल रही सभी योजनाओं को झांकी के द्वारा दर्शाया गया, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, सहकारिता, आइसीडीसी विभाग, पीएचईडी, समाजिक कोषांग, बाल कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग सहित कई विभाग शामिल थे।

भभुआ जगजीवन स्टेडियम के बाद जिला समाहरणालय में डीएम विकास भवन में डीडीसी, जिला परिषद में जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम, भभुआ थाना में थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन में एसपी ने फहराया तिरंगा।नसाथ ही जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवन में तिरंगा फहराया गया और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान शिक्षक ने लगाए ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के नारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार