Odisha Luxury Caravan Launch: भुवनेश्वर. ओडिशा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने रविवार को राज्य के पहले दो लग्जरी कारवां का उद्घाटन किया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रभाती परिडा ने कहा, “माघ सप्तमी के शुभ अवसर पर ओडिशा में पहली बार दो लग्जरी कारवां लॉन्च किए गए हैं. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस ये कारवां पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएंगे. इससे ओडिशा की यात्रा और भी आरामदायक और यादगार बनेगी. यह ओडिशा पर्यटन के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.”

Also Read This: ओडिशा: भव्य परेड के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शिक्षा और जनकल्याण को बताया प्राथमिकता

Odisha Luxury Caravan Launch
Odisha Luxury Caravan Launch

Also Read This: गणतंत्र दिवस 2026: ओडिशा की ‘मिट्टी से सिलिकॉन’ झांकी ने दिखाई परंपरा और इनोवेशन की ताकत

लॉन्च कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक दीपांकर महापात्रा, पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विकास इको रिसॉर्ट के CMD वी. श्रीनिवास, विद्या विकास ग्रुप के CMD जी. भास्कर राव और ग्रुप के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

इन लग्जरी कारवां की शुरुआत से ओडिशा के पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद है. इससे पर्यटकों को आराम और सुविधा के साथ एक अलग तरह का यात्रा अनुभव मिलेगा.

Also Read This: प्यार की मिसाल: बुजुर्ग ने बीमार पत्नी को 600 KM रिक्शा खींचकर पहुंचाया अस्पताल, कबाड़ बीनकर कराया इलाज

Also Read This: बड़बिल बैंक डकैती का खुलासा, धनबाद से दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार