देश के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स दिल्ली में हार्ट सर्जरी की संख्या में कमी आ रही है। पिछले कुछ महीनों से सर्जरी की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यह स्थिति तब है जब यहां सर्जरी के लिए सालों की वेटिंग है। जबकि एम्स के कार्डिएक थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (CIVs) विभाग को पिछले साल सितंबर में दुनिया के बेस्ट स्पेशलाइज्ड अस्पताल में शामिल किया गया था, दिल्ली ही नहीं पूरे देश से मरीज यहां पर हार्ट की कांप्लेक्स सर्जरी के लिए आते हैं।
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्स कार्डिएक सर्जरी विभाग औसतन रोज सर्जरी होती हैं। इसलिए यहां पर कुल सर्जरी की संख्या में इजाफा भी हुआ था। अगस्त में यहां पर लगभग 370 सर्जरी की गई थी, जो सितंबर में 400 के पार पहुंच गया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पहली बार एक महीने में 400 से ज्यादा सर्जरी इस विभाग में की गई थी। लेकिन इसके बाद सर्जरी में कमी आनी शुरू हुई। अक्टूबर में मामूली कमी रही, लगभग 390 के आसपास रहा।
अब तक सिर्फ 100 के आसपास सर्जरी
नवंबर में यह कम होकर लगभग 350 पर आ गया। दिसंबर में इसमें और कमी दर्ज की गई, जो लगभग 320 से 325 आ पहुंचा। अब इस नए साल के 15 जनवरी तक लगभग 100 से 105 सर्जरी बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस विभाग ने एम्स में एक नया ट्रेंड शुरू किया है, जहां पर सर्जन रोज सर्जरी करते हैं। लेकिन अब फिर से इसमें कमी आना, न सवाल उठा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





