मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर “विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश” अभियान के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कलाकार सम्मान समारोह में सहभागिता की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से पधारे कलाकारों से आत्मीय संवाद किया और कला, संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सभी कलाकारों को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : ‘कर्तव्य पथ’ पर अध्यात्म एवं सनातन संस्कृति का जयघोष… गणतंत्र दिवस की परेड में UP की झांकी ने खींचा ध्यान, कालिंजर किले के साथ एकमुखी शिवलिंग को दर्शाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार हमारी सांस्कृतिक विरासत के संवाहक होते हैं, जिनकी सृजनशीलता समाज को जोड़ने, प्रेरित करने और राष्ट्र की पहचान को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें





