Bihar Top News Today 26th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 26 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…….
गणतंत्र दिवस पर बिहार में शान से लहराया तिरंगा
आज पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। राजधानी पटना में सुबह से ही सरकारी परिसरों और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम शुरू हो गए। विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।
सरकार के खिलाफ प्रशांत किशोर ने फूंका बिगुल
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जनता ने जन सुराज को सड़क पर रहने का जनादेश दिया है और संगठन इस जिम्मेदारी को पूरी मजबूती से निभाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि 1 जून से जन सुराज पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करेगा और जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…….
मुजफ्फरपुर RSS कार्यालय में मोहन भागवत ने किया ध्वजारोहण
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के लांबा स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय मधुकर निकेतन में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए नागरिक कर्तव्यों के पालन पर विशेष बल दिया। अपने संबोधन में डॉ. भागवत ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपार त्याग और बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराया है। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम संविधान और कानून के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन कर देश को मजबूती प्रदान करें। पढ़ें पूरी खबर………….
3 साल की बच्ची से दुष्कर्म
राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस जघन्य वारदात का आरोप बच्ची के नाबालिग चचेरे भाई पर लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय नेता सूरज कुमार बंटी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान उसका नाबालिग चचेरा भाई उसे बहला-फुसलाकर पास स्थित एक धर्मशाला में ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर…………..
घर में सो रही छात्रा पर तेजाब से हमला
मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई , जहां घर में सो रही एक ग्रेजुएशन की छात्रा पर अज्ञात व्यक्ति ने एसिड अटैक कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवती को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…………..
विवादित नारा लगाने पर शिक्षक गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के सुपौल जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां 77वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना के समर्थन में नारा लगाने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला किसनपुर प्रखंड के अभुवार उच्च विद्यालय से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर……..
सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिपुरा महादलित बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने चैनपुर महादलित टोले के बुजुर्ग योगेन्द्र रविदास द्वारा किए गए झण्डोतोलन को सलामी दी। इस दौरान डिप्टी सीएम ने एक साल के भीतर संपतचक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार शिक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी। पढ़ें पूरी खबर………..
शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिहार के वैशाली जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी शिक्षिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव की है। वहीं, मृतका की जंदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी दीपक राज की पत्नी प्रिया भारती के रूप में हुई है, जो कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव में कार्यरत थीं। पढ़ें पूरी खबर…………
जमुई में सिविल सर्जन के घर पर बड़ा कांड
जमुई में बेखौफ अपराधियों ने गिद्धौर थाना के सामने आज सोमवार की अहले सुबह तत्कालीन सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के घर में घुसकर पिस्टल का भय दिखा कर पहले तीन लोगों को सुई लगाकर बेहोश किया, फिर जमकर लूटपाट की और सभी बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह 8:30 बजे उस वक़्त हुई, जब पड़ोसी किसी काम से घर खुलवाने गए तो देखा कि तत्कालीन सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के साथ उनकी पत्नी पुष्पम सत्यार्थी और पुत्र बिक्रम सत्यार्थी बेहोश पड़े हुए हैं। उसके बाद घटना आग की तरह इलाके में फैल गई। पढ़ें पूरी खबर………
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


