सुशील खरे, रतलाम। Ratlam Blast: चांदनी चौक क्षेत्र में सोमवार को एक बंदूक की दुकान में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद दुकान में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज में भी गंभीर होने बाद उन्हें इंदौर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी पर हुड़दंगबाजी: कार की विंडो से लटककर शहर में स्टंट करते दिखे लड़के, पुलिस ने रोका तो हुए रफूचककर
जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक में अब्दुल कादरी के नाम से आर्म्स (बंदूक) की दुकान संचालित है। घटना के समय दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी बारूद पर गिरने से धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर छात्रों के साथ भोजन करने बैठे मंत्री, BJP नेताओं और टीचर को देख हुए आग-बबूला, कमरे से बाहर कर कहा- ये छात्रों को खाना है, हमारा नहीं
मौके से खाली कारतूस भी मिले हैं धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें: CNG भरवाते समय कार चालक को आया हार्ट अटैक, कर्मचारी ने CPR देकर बचाई जान
मौके पर एसपी अमित कुमार, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल और एएसपी राजेश खाखा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है कि धमाका बारूद के कारण हुआ या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


