रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह का समापन उस समय यादगार बन गया, जब देशभक्ति गीतों पर कलेक्टर कुंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, DFO अभिनव कुमार, जिला पंचायत CEO प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले भी स्कूली बच्चों के संग झूमते नजर आए।


पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के पश्चात जैसे ही “जलवा तेरा जलवा”, “रंग दे बसंती चोला” और “ये देश है वीर जवानों का” जैसे देशभक्ति गीतों की धुन बजी, वैसे ही विधायक मोहले ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदमताल कर देशप्रेम और एकता का संदेश दिया। इस दौरान पूरा स्टेडियम भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विधायक पुन्नूलाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया तथा शासन की प्रमुख उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि ने कलेक्टर कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ हर्षोल्लास के प्रतीक तिरंगे रंग के गुब्बारों को आकाश में छोड़ा। परेड कमांडर ख्रीष्ट नरगिस तिग्गा बघेल एवं उप कमांडर कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में प्लाटून दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।
समारोह में विधायक मोहले ने जिले के वीर शहीदों को नमन करते हुए परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही मलखम्ब अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा मलखम्ब का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, वन, यातायात पुलिस, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग तथा तृतीय स्थान पुलिस विभाग ने प्राप्त किया।
समारोह में शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


