कुंदन कुमार, पटना। 77वें गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर राजभवन में आज सोमवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा कई गणमान्य अतिथिगण शामिल हुए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना एवं किलकारी, बाल भवन, पटना के कलाकारों द्वारा रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें शास्त्रीय गायन, लोकगीत, कथक नृत्य, लोक नृत्य, देशभक्ति फ्यूजन नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति की गई।

इससे पहले हर साल की तरह इस बार भी सीएम नीतीश राजधानी पटना से 25 किलोमीटर दूर पुनपुन प्रखंड पहुंचे, जहां वे मरांची गांव (महादलित टोला) में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश की उपस्थिति में महादलित समाज के 60 वर्षीय बुजुर्ग सिद्धेश्वर मांझी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस विशेष कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएम नीतीश ने बस्ती में संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल तथा रोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की बड़ी घोषणा, पटना के इस प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का किया ऐलान