रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में शादी की खुशियों के बीच गूंजी किलकारी ने सबके होश उड़ा दिए. दरअसल, यहां एक नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर बच्ची को जन्म दे दिया. जिससे न सिर्फ दूल्हा बल्कि पूरे गांव वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
युवक-युवती में था प्रेम संबंध
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. दरअसल, गांव के एक युवक का रिश्ता बहादुरगंज गांव की युवती से तय हुआ था. जानकारी के अनुसार दोनों पहले से एक-दूसरे से प्रेम संबंध थे. उनके परिवार वालों को ही इसकी जानकारी थी, जिसके बाद से उनकी शादी की बातचीत चल रही थी. जब बात नहीं बनी तो युवती थाने पहुंच गई और पुलिस से शादी कराने की मांग की.
परिवार की रजामंदी के बाद हुई शादी
पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए परिवार वालों से बातचीत की. ग्राम प्रधान और दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद शादी तय की गई. हाल ही में उनकी पूरे रीति- रिवाज से शादी हुई थी. सभी विवाह की खुशियां मना रहे थे.
सुहागरात पर दुल्हन के पेट में उठा दर्द
दूल्हा-दुल्हन सुहागरात की तैयारी कर रहे थे. तभी रात 12 बजे दुल्हन के पेट में तेज दर्द उठा. दूल्हे को पहले यह मामूली दर्द लगा, लेकिन समय के साथ-साथ दर्द ही बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया.
सुबह बच्ची को दिया जन्म
करीब 6 घंटे बाद दुल्हन के कमरे से किलकारी गूंजने लगी. सबने देखा कि एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ है. दुल्हन के मां बनने की खबर सुनते ही पूरा परिवार सन्न रह गया. वहीं पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बन गया.
इस पूरे मामले पर थाना पुलिस का कहना है कि युवक-युवती एक दूसरे के साथ रहते थे. इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिलहाल इस पर नजर बनाए हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


