महाराष्ट्र में AIMIM की पार्षद सहर शेख के ‘ग्रीन मुंब्रा’ वाले बयान से देशभर में सियासी घमासान जारी है. हरे रंग को लेकर छिड़े विवादों के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पार्षद सहर शेख ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने इस मसले को लेकर अपनी बातों को फिर से रखने की कोशिश की. AIMIM की युवा पार्षद सहर शेख ने एक भाषण में कहा था कि हम मुंब्रा को हरा बना देंगे. उनके इस बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया. इस बयान के बाद से लगातार इसे लेकर राजनीति जारी है. उनके इस बयान पर विरोधी पार्टियों के नेताओं ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को कठघरे में खड़ा किया. इस बयान को धार्मिक बंटवारा पैदा करने वाला बताया गया. बीजेपी, वीएचपी समेत अन्य संगठनों ने भी सहर शेख के बयान पर विरोध जताया.

AIMIM की पार्षद सहर शेख ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”कलर-कलर कौन सा कलर? कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है, सॉल्यूशन का कुछ पता नहीं.” ठाणे महानगरपालिका चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से सहर सेख पार्षद चुनी गई हैं.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने AIMIM पार्षद सहर शेख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ओवैसी की पार्टी के पार्षद को नोटिस जारी किया था. बाद में किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ”मुंबई से मुंब्रा में एआईएमआईएम की नेता सहर शेख ने अपने ‘मुंब्रा को हरा बना देंगे’ बयान पर माफी मांगी है. तिरंगे के लिए जिएंगे और तिरंगे के लिए मरेंगे. फिर भी, अगर उनके बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैंने लिखकर सबके सामने माफी मांगी है.”

AIMIM नेता वारिस पठान ने अपनी पार्टी की पार्षद के बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि मुंबई-महाराष्ट्र नहीं, बल्कि पूरे देश को हरा करेंगे. हमारी पार्टी का रंग हरा है और पूरे देश में झंडा लहराएगा. इम्तियाज जलील ने भी शनिवार (24 जनवरी) को अपनी पार्टी की नेता सहर शेख का समर्थन करते हुए कहा था कि AIMIM सिर्फ मुंब्रा ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र को हरा करेगी.

उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने सहर शेख के बयान पर वारिस पठान और इम्तियाज जलील को घेरते हुए कहा कि यह देश हरे सांपों को कुचल डालेगा. हरी सोच को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इसे बीजेपी और एआईएमआईएम के बीच छिपी हुई नूरा कुश्ती भी करार दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m