महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अचानक एक आबकारी अधिकारी गिर पड़े. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई. महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को आबकारी विभाग के एक उप निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के धाराशिव में गणतंत्र दिवस पर आबकारी अधिकारी मोहन जाधव (56 वर्ष) ध्वजारोहण के बाद ग्रुप फोटो लेते समय दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
मोहन जाधव के निधन की सूचना उनके परिजनों को दी गई. परिवार वाले इस खबर से सन्न रह गए. उनका कहना है कि सुबह मोहन जाधव एकदम स्वस्थ थे और तैयार होकर कार्यक्रम के लिए निकले थे. अगर उन्हें कोई परेशानी थी भी तो उन्होंने किसी को बताया नहीं. वह सोलापुर के प्रताप नगर इलाके के निवासी थे. वहीं, उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक अनुशासित और मेहनती अधिकारी के रूप में याद किया. मोहन जाधव का अंतिम संस्कार सोलापुर में किया गया.
वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ओमेरगा तहसील के तलमोद सीमा चौकी पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम के बाद 56 वर्षीय मोहन जाधव यहां कर्मचारियों के साथ ‘ग्रुप फोटो’ के लिए खड़े थे. तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़े.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन जाधव को ओमेरगा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
यहां एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा मोबाइल फोन पर बनाए गए वीडियो में मोहन जाधव को संतुलन खोकर गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा गया कि मोहन जाधव के गिरते ही उनके सहकर्मी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े. अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि बहुत देर हो चुकी है. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


