पटना। राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल ग्रैंड शिला में सोमवार को एक रिटायर्ड ब्रिटिश अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नालंदा जिले के रहने वाले थे। उन्होंने भारत की नागरिकता छोड़कर ब्रिटिश नागरिकता ले ली थी और इंग्लैंड में बिजली विभाग में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
18 जनवरी से होटल में थे ठहरे
होटल कर्मी अमित कुमार के अनुसार, अजय कुमार 18 जनवरी की रात करीब 10 बजे होटल पहुंचे थे और कमरा नंबर 103 में ठहरे हुए थे। कमरे का किराया 1500 रुपये प्रतिदिन तय था। इस दौरान वे लगातार होटल में ही रह रहे थे।
आखिरी बार रविवार शाम दिखे
रविवार को अजय कुमार होटल से बाहर गए थे और शाम 4:28 बजे लौटे। कमरे में पहुंचने के बाद उन्होंने फोन कर बताया कि उन्हें खाना नहीं खाना है और सिर्फ फल मंगवा दिए जाएं। होटल स्टाफ द्वारा केला और संतरा उनके कमरे में पहुंचा दिया गया। रात करीब 9–10 बजे उन्होंने वाई-फाई को लेकर फोन किया था, जिसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।
सुबह से नहीं दिखी कोई हलचल
सोमवार सुबह से उनके कमरे में किसी तरह की गतिविधि नहीं दिखी। कई बार दरवाजा खटखटाने और कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे जक्कनपुर थाना को सूचना दी गई।
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम
मौके पर सदर ASP अभिनव पहुंचे और होटल स्टाफ से पूछताछ की। CCTV फुटेज और एंट्री-एग्जिट रजिस्टर की जांच की गई। कमरे से एक सूटकेस मिला, जिसमें परिजनों की जानकारी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा गया है। मौत के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


