गयाजी। जिले में एक ही दिन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बुजुर्गों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पहला मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष आंकी जा रही है। शव चित अवस्था में था, सिर पश्चिम दिशा की ओर और पैर घुटनों से मुड़े हुए पूरब दिशा में थे। आंखों के पास सूखे खून के निशान और सिर पर चोट के स्पष्ट चिह्न मिले हैं।

प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक के गले पर जैकेट की डोरी से फंदा कसने जैसे निशान मिले हैं। शव के पास से दस्ताने, कुछ टैबलेट, शाल, टोपी, बीड़ी का पैकेट और जैकेट बरामद की गई है। दाहिने हाथ में काला धागा बंधा होना भी पहचान के लिए अहम माना जा रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है।

बौद्ध मठ के पास दूसरा शव बरामद

दूसरी घटना बोधगया थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस चेकपोस्ट के पीछे बांग्लादेश बौद्ध मठ के गेट के पास एक अन्य अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एक ही दिन में दो शव मिलने से इलाके में भय का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों में पहचान, मौत के कारण और आपसी संबंध की जांच कर रही है।