बक्सर। जिले के सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सदर विधायक आनंद मिश्रा सिविल सर्जन पर अचानक भड़क उठे। जिलाधिकारी साहिला की मौजूदगी में विधायक ने सिविल सर्जन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए उन्हें कड़े शब्दों में फटकार लगाई। इस दौरान अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया।
निरीक्षण के दौरान तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल
निरीक्षण के दौरान विधायक आनंद मिश्रा ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और कथित अनियमितताओं को लेकर सिविल सर्जन को सीधे तौर पर “निठल्ला” तक कह दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के कारण जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जवाब देना पड़ रहा है। इस पूरी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद मामला राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।
रिश्वत के आरोपों पर विधायक का पलटवार
बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल से जुड़े एक मामले में विधायक पर ढाई लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए विधायक ने कहा, आज तक न मेरी वर्दी पर दाग लगा है और न ही जिस पोशाक में आज जनता के बीच खड़ा हूं, उस पर लगने दूंगा। उन्होंने इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया।
महिला की मौत से जुड़ा है विवाद
गौरतलब है कि हाल ही में सदर अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बक्सर–चौसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। उसी घटना की पृष्ठभूमि में यह पूरा विवाद सामने आया है। निरीक्षण के दौरान डीएम, अपर समाहर्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। वायरल वीडियो को लेकर प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


