दिल्ली में 27 जनवरी 2026 को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट(Beating Retreat) समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस(Delhi Traffice Police) ने विशेष यातायात सलाह जारी की है। सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम के सुचारु आयोजन को ध्यान में रखते हुए राजधानी की कई प्रमुख सड़कों पर अस्थायी रूप से ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शाम 4 बजे से 6 बजे तक विजय चौक और उसके आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। इस दौरान विजय चौक पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि कर्तव्य पथ, रैसीना रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और आसपास की सड़कों पर भी यातायात नियंत्रित किया जाएगा।

इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

विजय चौक, कर्तव्य पथ (विजय चौक से रफी मार्ग तक), रैसीना रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, सुनेहरी मस्जिद और आसपास के राउंडअबाउट से जुड़े रास्ते, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें लोग- ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मार्गों से बचें और यात्रा के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड से कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे मार्गों से आने-जाने की सलाह दी गई है, ताकि अनावश्यक जाम और असुविधा से बचा जा सके।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि लोग घर से निकलने से पहले अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और मार्ग में ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जरूरी चौराहों और प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो यात्रियों की मदद करेंगे और ट्रैफिक को नियंत्रित करेंगे।

बीटिंग रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य समारोह 29 जनवरी को विजय चौक पर होगा। यह आयोजन हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक माना जाता है, जिसमें सशस्त्र बलों के बैंड ‘बीटिंग रिट्रीट’ की पारंपरिक धुनों के साथ राष्ट्र को सलामी देते हैं।

इससे पहले सोमवार को कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जहां भारत की सांस्कृतिक विविधता, सैन्य शक्ति और तकनीकी क्षमताओं की शानदार झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिसके बाद भव्य परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देश की एकता और ताकत का संदेश दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष यूरोपीय संघ (EU) की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न ईयू सैन्य और नौसैनिक बलों के ध्वज शामिल थे, जो भारत और यूरोप के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग का प्रतीक बने। परेड की सलामी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली, जबकि राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक फैले कर्तव्य पथ को भव्य सजावट और रोशनी से सुसज्जित किया गया था। ‘विविधता में एकता’ की थीम पर आधारित सांस्कृतिक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी खास बना दिया, जिसमें देश की अलग-अलग संस्कृतियों, परंपराओं और लोककलाओं की जीवंत झलक देखने को मिली।

लोगों से नियमों का पालन करने की पुलिस ने की अपील

इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट और किसी भी तरह की सहायता के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हेल्पलाइन नंबर 1095 या 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें, अनावश्यक जल्दबाज़ी से बचें और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें, ताकि बीटिंग रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m