अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एमपी के शहडोल जिले में इन दिनों पुलिस की चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को कुचलने की घटना सामने आती है, तो कभी किसी पुलिसकर्मी के आत्मघाती कदम उठाने की खबर, और अब ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी, अभद्र व्यवहार और सीधे हमले जैसे मामले जिले में चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर शहडोल पुलिस पर हमलों की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं और कानून का खौफ क्यों कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।
ताजा मामला देवलौंद थाना क्षेत्र का है। जहां बाणसागर बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। सूचना मिलने पर देवलौंद थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) महेश झा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद सुनील सोनी ने अचानक एएसआई महेश झा पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें हल्की चोट आई।
ये भी पढ़ें: हत्या की सजा काट रहे ‘बाबा’ समेत 9 बंदी रिहा: सभी को हुई थी उम्रकैद, जेल परिसर के बाहर परिवारों के मिलने ने किया भावुक
आरोपी के परिवार ने ASI पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित पुलिसकर्मी ASI महेश झा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मी से अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुनील सोनी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है। आरोपी सुनील सोनी के परिवार ने एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की बात कह रही है।
पुलिस पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे
आपको बता दे कि अभी हाल में ही शहडोल बस स्टैंड ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी महेश पाठक को दादू एंड संस कंपनी की बस ने कुचल दिया था, तो वही पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वहीं ब्यौहारी में दो बस मालिकों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए प्रधान आरक्षक सुखेंद्र त्रिपाठी और आरक्षक सूर्य मणि त्रिपाठी से बस मालिक ने अभद्र व्यवहार करते हुए हुज्जतबाजी की।
ये भी पढ़ें: लिव-इन विवाद में खूनी हमला: युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर किया वार, भाई की मौत; फिर खुद को मारा चाकू
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
अब देवलौंद थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने गए एएसआई महेश झा पर हमला कर दिया। जिले में लगातार पुलिस पर हो रहे हमलों ने यह साफ कर दिया है, कि कानून का खौफ कमजोर पड़ता जा रहा है। सवाल सिर्फ एक ASI पर हुए हमले का नहीं, बल्कि उस व्यवस्था का है, जहां कानून की रक्षा करने वालों की सुरक्षा खुद खतरे में है। इस मामले में पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


